Monday 14 October 2013

Bank


Part-5- For SBI PO Exam 2014

14 Sep 2014

Q.1 20 अगस्त, 2014 को किन्हें भारतीय बैंक संघ (IBA) का अध्यक्ष चुना गया हैं?

Ans. इंडियन बैंक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक टी. एम. भसीन 20 अगस्त 2014 को भारतीय बैंक संघ (IBA) के अध्यक्ष चुने गये हैं वे वर्ष 2014–15 के लिए आईबीए(IBA) के अध्यक्ष होंगे। टी एम भसीन ने आईबीए(IBA) के पूर्व अध्यक्ष आर.कामथ का स्थान लिया है।

Q.2 भारतीय बैंक संघ (IBA) की स्थापना किस वर्ष कि गयी?

Ans. भारतीय बैंक संघ (IBA) का गठन 26 सितंबर 1946 को 22 सदस्यों के साथ किया गया था। इसके सदस्यों की संख्या 1 अप्रैल 2014 को 189 हो चुकी थी। आईबीए के पहले अध्यक्ष होमी पी मोदी थे। आईबीए भारतीय बैंकों और वित्तीय संस्थानों का संघ है। यह मुंबई में स्थित है। इसके सदस्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, निजी क्षेत्र के बैंक, भारत में कार्यालय वाले विदेशी बैंक और शहरी सहकारी बैंक होते हैं।

Q.3 ‘करेन्सी एण्ड फाइनेन्स’ पर वार्षिक रिपोर्ट का प्रकाशन किसके द्वारा किया जाता है?

Ans. ‘करेन्सी एण्ड फाइनेन्स’ पर वार्षिक रिपोर्ट का प्रकाशन भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा किया जाता है।

Q.4 इस समय केन्द्रीय करों में राज्यों कि कितने प्रतिशत हिस्सेदारी हैं?

Ans. इस समय 13वें वित्त आयोग की सिफारिशों के तहत केंद्र और राज्यों के बीच 68:32 के अनुपात में हिस्सेदारी होती है। यानी राज्यों को केंद्रीय करों में 32 फीसदी मिलता है।

Q.5 भारतीय रिजर्व बैंक ने 28 जुलाई 2014 को किन छह ‘Non-Bank Financial Companies’ (NBFC) के लाइसेंस रद्द कर दिये?

भारतीय रिजर्व बैंक ने 28 जुलाई 2014 को छह ‘Non-Bank Financial Companies’ (NBFC) के लाइसेंस रद्द कर दियें।.

लाइसेंस रद्द किए जाने वाली छह ‘Non-Bank Financial Companies’ (NBFC) हैं

1. जीई स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स इंडिया (GE Strategic Investments India)

2. प्रोफाउंड एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड(Profound Exports Private Limited)

3. टू ब्रदर्स होल्डिंग लिमिटेड(Two Brothers Holding Limited)

4. स्वांक सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड (Swank Services Private Limited)

5. प्रैक्सिस कंस्लटिंग एंड इंफॉर्मेशन सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड(Praxis Consulting and Information Services Private Limited)

6. क्रेडेबल माइक्रोफिनांस लिमिटेड (Credible Microfinance Ltd)

‘Non-Bank Financial Companies’ (NBFC) के लाइसेंस को रद्द करने का अधिकार आरबीआई को भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-IA(6) देती है।

Q.6 हाल ही में केन्द्र सरकार ने खर्च प्रबंधन आयोग का अध्यक्ष किसे बनाया है?

Ans. केन्द्र सरकार नें खर्च प्रबंधन आयोग का अध्यक्ष बिमल जालान को बनाया है, जो भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर हैं। आयोग से 2015-16 के आम बजट से पूर्व अंतरिम रिपोर्ट जमा करने और 2016-17 के आम बजट से पहले आखिरी रिपोर्ट जारी करने की उम्मीद है। आयोग सरकार द्वारा किए गए विभिन्न खर्च सुधार की समीक्षा करेगा। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2014-15 के बजट भाषण में इस आयोग के गठन की घोषणा की थी। पूर्व वित्त सचिव सुमित बोस और प्रमुख अर्थशास्त्री सुबीर गोकर्ण भी इस आयोग के सदस्य हैं।
Q.7 मार्च 2014 में किस बैंक ने ‘इंस्टेंट मनी ट्रांस्फर स्कीम’ की शुरुआत की हैं?

Ans. मार्च 2014 में बैंक ऑफ इंडिया ने इंस्टेंट मनी ट्रांस्फर स्कीम की शुरुआत की हैं।

Q.8 हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने ‘डेक्कन क्रॉनिकल होल्डिंग्स लिमिटेड’ के मामले में कितने बैंकों को दंडित किया हैं?

Ans.भारतीय रिजर्व बैंक ने 25 जुलाई 2014 को डेक्कन क्रॉनिकल होल्डिंग्स लिमिटेड के मामले में 12 बैंकों को दंडित किया। इन बैंकों पर 1.5 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया हैं। इन 12 बैंकों में आंध्र बैंक, एक्सिस बैंक, केनरा बैंक, कॉर्पोरेशन बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक, आईडीबीआई (IDBR) बैंक, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, रत्नाकर बैंक, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, यस बैंक शामिल हैं। जांच में पाया गया था कि डेक्कन क्रॉनिकल समूह के अग्रिम लोन में भारतीय रिजर्व बैंक के उचित दिशा निर्देशों का पालन नहीं किया गया है जिसमें 4000 करोड़ रुपए तक की अनियमिकता है।

Q.9 देश का पहला बैंक जिसने हाल ही में डेबिट कार्ड पर ईएमआई (EMI) यानी ‘समान मासिक किस्त’ सुविधा का शुभारंभ किया हैं?

Ans. आईसीआईसीआई(ICICI) बैंक ने 19 अगस्त 2014 को डेबिट कार्ड पर ईएमआई (EMI) यानी ‘समान मासिक किस्त’ सुविधा का शुभारंभ किया।

इसके साथ ही आईसीआईसीआई(ICICI) बैंक बैंक डेबिट कार्ड पर इस तरह की सुविधा प्रदान करने वाला भारत का पहला बैंक बन गया। यह सुविधा अब तक केवल क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए उपलब्ध थी।

Q. 10 केन्द्र सरकार गांव और शहरों के सुनियोजित विकास के लिए कौनसी योजना शुरू करेगी?

ANS. गांव और शहरों के सुनियोजित विकास के लिए श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी ग्रामीण-शहरी मिशन की शुरुआत होगी।

Q.11 हर घर में 24 घंटे बिजली के लिए सरकार कौनसी योजना लाने वाली है?

ANS. हर घर में 24 घंटे बिजली के लिए सरकार दीनदयाल उपाध्‍याय ग्राम ज्‍योति योजना शुरू करेगी इसके के लिए बजट में 500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया हैं।

Q. 12 डॉ. रघुराम राजन भारतीय रिज़र्व बैंक के कौन से गवर्नर है?

Ans. डॉ. रघुराम राजन भारतीय रिजर्व बैंक के 23 वे गवर्नर है । सितम्बर, 2013 में उन्होने डॉ.डी सुब्बाराव की जगह ली ।

Q. 13 आरबीआई के कितने क्षेत्रीय कार्यालय तथा कितने उप कार्यालय हैं
?

Ans. आरबीआई19 क्षेत्रीय कार्यालय तथा 9 उप कार्यालय हैं जिनमें अधिकांश राज्यों की राजधानियों में है।

Q.14 इस साल 15 जनवरी 2014  को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्‍य अतिथि कौन थे।

Ans.इस साल जापान के प्रधानमंत्री शिन्‍जो एबे 15 जनवरी 2014 को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्‍य अतिथि थे।

Q.15 हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी कि जापान यात्रा में जापान ने भारत को कौन से प्लेन देने की घोषणा की है?

Ans. प्रधानमंत्री मोदी कि जापान यात्रा पर भारत और जापान के बीच समुद्र में उतरने लायक एम्फीबियस प्लेन (US-2)पर डील पूरी हुई हैं।
Audio Part-6- For SBI PO Exam 2014

19 Sep 2014

Q.1 हाल ही में ऑनलाइन फैशन पोर्टल मिंट्रा को किसने खरीद लिया है?

Ans. देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन रीटेल कंपनी फ्लिपकार्ट ने ऑनलाइन फैशन पोर्टल मिंट्रा को खरीद लिया है। मिंट्रा और फ्लिपकार्ट का मर्जर भारत की ई-कॉमर्स इंडस्ट्री की सबसे बड़ी डील है।

Q.2 आरबीआई ने मॉनेटरी पॉलिसी रिव्यू यानी मौद्रिक नीति में सुधार करने और उसे मजबूत बनाने को लेकर किस समिति का गठन किया था?

Ans. मॉनेटरी पॉलिसी रिव्यू और उसे मजबूत बनाने को लेकर डॉ. उर्जित.आर.पटेल समिति का गठन भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर डॉ. रघुराम राजन ने 12 सितंबर 2013 को किया था। जिसके अध्यक्ष रिज़र्व बैंक के उप गवर्नर डॉ. उर्जित आर. पटेल थे। इस विशेषज्ञ समिति ने अपनी रिपोर्ट 21 जनवरी 2014 को भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर को सौंप दी।

Q.3 डॉ. उर्जित.आर.पटेल समिति की मुख्य सिफारिशें क्या हैं?
Ans. विशेषज्ञ समिति ने निम्नलिखित सिफारिशें की हैं।

1. मॉनेटरी पॉलिसी के निर्धारण के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक को एक नया उपभोक्ता मूल्य सूचकांक यानि Customer Price Index अपनाना चाहिए।

2.  समिति ने 4 प्रतिशत कि मुद्रास्फीति यानि Inflation का लक्ष्य भी तय किया है।

3. मॉनेटरी पॉलिसी संबंधी निर्णय मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) के हाथों में सौंपा जाना चाहिए, जिसके अध्यक्ष भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर हों।

4. बाजार स्थिरीकरण योजना यानि Market Stabilization Scheme और नकदी प्रबंधन बिल यानि Credit Management Bill को समाप्त कर दी जानी चाहिए।

Q.4 हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ‘Non-Bank Financial Companies’ यानि NBFC को सोने के एवज में कर्ज सीमा 60 फीसदी से बढ़ाकर कितने फीसदी तक देने की मंजूरी दे दी है?

Ans. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ‘Non-Bank Financial Companies’ यानि NBFC को सोने के एवज में कर्ज सीमा 60 फीसदी से बढ़ाकर 75 फीसदी तक देने की मंजूरी दे दी है।

Q. 5 आरबीआई के अनुसार अब बैंकों को एटीएम (ATM) में 1000,500,100 रूपये के नोटों के अलावा कितने रूपये के नोट और रखने होंगे?

Ans. आने वाले कुछ दिनों में विभिन्न बैंकों के एटीएम से लोगों को 1000, 500, 100 रुपये के साथ 50 रुपये के नोट भी मिलेंगे। साथ ही बैंक अब लोगों को चिल्लर व सिक्के देने से भी इंकार नहीं कर सकते। विभिन्न बैंकों के एटीएम में केवल 500 रुपये के नोट होने के कारण लोगों को काफी परेशानी होती है। आवश्यकता न होने पर भी उन्हें ज्यादा रुपये निकालने पड़ते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक, आरबीआई ने इन्हीं परेशानियों का ध्यान रखते हुए बैंकों को निर्देश दिया है कि एटीएम में अब दो प्रकार के नोट रखना जरुरी है। आरबीआई ने निर्देश दिया है कि अगर एटीएम में 500 रुपये के नोट रखे हैं तो उसमें 100 रुपये के नोट होने चाहिए। इसी प्रकार 100 रुपये के नोट हैं तो उसमें 50 रुपये के भी नोट होने चाहिए। आरबीआई के इस आदेश के बाद कुछ बैंकों ने अपने एटीएम में 50 रुपये के नोट डालने शुरु कर दिए हैं। 50 रुपए के नोट की यह सुविधा अभी रायपुर स्थित एसबीआई(SBI) के एटीएम में शुरु हो गई है।

Q.7 देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की पहली महिला अध्यक्ष कौन हैं?

Ans. अरुंधति भट्टाचार्य देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) बैंक की पहली महिला अध्यक्ष हैं। अरुंधती ने अक्टूबर 2013 को कार्यभार संभाल लिया था।

अंरूधति भट्टाचार्य सीएफओ(CFO) के पद पर थीं। उन्होंने प्रतीप चौधरी की जगह ली है। चौधरी 30 सितंबर 2013 को रिटायर हुए थे।

Q.8 हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने डिपॉजिट ब्याज दरों में क्या परिवर्तन किया है?

Ans. एसबीआई(SBI) ने छोटी अवधि के डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ाई हैं और लंबी अवधि के लिए ब्याज दरें घटाई हैं। एसबीआई ने 1 से 3 साल के डिपॉजिट पर ब्याज दरें 9 फीसदी से घटाकर 8.75 फीसदी की हैं। वहीं 1 साल से कम के डिपॉजिट पर ब्याज दरें 7 फीसदी से बढ़ाकर 7.25 फीसदी कर दी हैं। ये ब्याज दरें बल्क डिपॉजिट यानी 1 करोड़ रुपए से ज्यादा के डिपॉजिट पर बढ़ाई-घटाई गई हैं। एसबीआई की चेयरमैन अरुंधति भट्टाचार्य के अनुसार बैंक के पास 1 से 3 साल के डिपॉजिट के लिए सबसे ज्यादा डिपॉजिट आता है और इसके चलते बैंक के पास लिक्विडिटी काफी हो गई है। यही कारण है कि बैंक ने 1 से 3 साल के डिपॉजिट पर ब्याज दरें घटाई हैं।

Q. 9 किस भारतीय एयरलाइंस ने एयरफ्राफ्ट फाइनेंस के लिए चीन के इंडस्ट्रियल एंड कॉमर्शियल बैंक ऑफ चाइना (Industrial and Commercial Bank of China) के साथ करार किया है?

Ans. भारतीय एयरलाइंस इंडिगो ने 2.6 अरब डॉलर के एयरफ्राफ्ट फाइनेंस के लिए चीन के इंडस्ट्रियल एंड कॉमर्शियल बैंक ऑफ चाइना (Industrial and Commercial Bank of China) के साथ करार किया है। इस कर्ज से इंडिगो 30 नए एयरक्राफ्ट खरीदेगी। इस करार की घोषणा चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग के भारत पहुंचने पर की गई है।

Q. 10 बैंकिग क्षेत्र में प्रयोग आने वाले Indian Financial System Codes यानि IFSC क्या है? 
Ans. Indian Financial System Codes यानि IFSC भारत में बैंक-शाखाओं की पहचान के लिए डिजाइन किया गया एक अल्फा-न्यूमेरिक कोड है। यह 11 नम्बरों का कोड होता है जिसके प्रथम चार नम्बर बैंक कोड के बारे में बताते हैं। अगला 5वां नम्बर कंट्रोल नम्बर के रूप में होता है और शेष 6 नम्बर बैंक की ब्रांच का पहचान करने के लिए होते हैं।

Q.11 आम बजट 2014 में टीचरों की ट्रेनिंग के लिए कौनसा प्रोग्राम शुरू किये जाने कि घोषणा कि गयी है?

Ans. टीचरों की ट्रेनिंग के लिए पंडित मदन मोहन मालवीय ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया जायेगा इसके अलावा सर्वशिक्षा अभियान के लिए 28 हजार 635 करोड़ रुपये का प्रवधान बजट में किया गया हैं।

Q.12 मोदी सरकार ने बजत 2014 में आदिवासियों के लिए कौनसी नयी योजना प्रस्ताविक कि है?

Ans. आदिवासियों के लिए 'वन बंधु कल्‍याण योजना' का प्रस्‍ताव है। अनुसूचितजाति कल्‍याण योजना के लिए 50,548 करोड़ रुपए जबकि अनुसूचित जनजाति कल्‍याण योजना के लिए 32,387 करोड़ रुपए का प्रावधान बजट में किया गया है।

Q.13 आम आदमी तक बैंकिंग सेवा पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘प्रधानमंत्री जन-धन योजना’ (PMJDY) की शुरुआत कब की।

Ans. आम आदमी तक बैंकिंग सेवा पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 अगस्त 2014 को ‘प्रधानमंत्री जन-धन योजना’ (PMJDY) की शुरुआत की। मोदी ने इस योजना की घोषणा 15 अगस्त 2014 को स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में की थी।

Q.14 जन-धन योजना’ (PMJDY) के तहत खाता खुलवाने वाले हरेक व्यक्ति का कितने रुपये का दुर्घटना बीमा होगा?

Ans. इस योजना के तहत खाता खुलवाने वाले हरेक व्यक्ति को 1 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा मिलेगा।

Q.15 Value Added Tax यानि VAT किस वर्ष पूरे देश में लागू किया गया?

Ans. 1 अप्रैल 2005 को Value Added Tax यानि VAT पूरे देश में लागू किया गया।
Affair audio: What Is Ebola?

20 sep 2014

क्या है इबोला ?

पश्चिम अफ़्रीकी देशों गिनी, सियेरा लियोन और नाइजीरिया में इबोला वायरस के संक्रमण से अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। लाइबेरिया में तो इबोला के चलते इमरजेंसी का ऐलान भी हो चुका है। वहां से लोगों द्वारा इबोला से ग्रस्त अपने परिजनों को सड़कों पर छोड़ देने की खबरें भी आ रही हैं। उधर, सऊदी अरब ने घोषणा की है कि वह पश्चिम अफ़्रीका के तीन देशों- लाइबेरिया, गिनी और सिएरा लियोन के लोगों को हज के लिए वीज़ा नहीं देगा जहां इबोला की समस्या बहुत गंभीर है।

WHO के अनुसार, इबोला एक क़िस्म की वायरल बीमारी है। इसके लक्षण हैं अचानक बुख़ार, कमज़ोरी, मांसपेशियों में दर्द और गले में ख़राश। ये लक्षण बीमारी की शुरुआत भर होते हैं। इसका अगला चरण है उल्टी होना, डायरिया और कुछ मामलों में अंदरूनी और बाहरी रक्तस्राव। मनुष्यों में इसका संक्रमण संक्रमित जानवरों, जैसे, चिंपैंजी, चमगादड़ और हिरण आदि के सीधे संपर्क में आने से होता है।

इबोला के शिकार व्यक्ति का अंतिम संस्कार भी खतरे से खाली नहीं होता और संक्रमित व्यक्ति का शव छूने वाला भी इसकी चपेट में आ सकता है। पर्याप्त सतर्कता न बरतने पर डॉक्टरों के भी इससे संक्रमित होने का भारी ख़तरा रहता है। संक्रमण के अपने चरम पर पहुंचने में दो दिन से लेकर तीन सप्ताह तक का समय लग सकता है। इबोला संक्रमण की पहचान और इलाज, दोनों अभी तक मुश्किल बने हुए हैं।

कैसा फैलता है इबोला वायरस:

इस बीमारी ने पिछले कुछ महीनों में हजारों लोगों की जान ले ली है इसलिए यह जानना बहुत जरूरी है कि यह बीमारी फैलती कैसे है। बीमारी मूल रूप से चमगादड़ों से फैलती है। चमगादड़ इसे बंदरों तक पहुंचाते है और बंदर इंसानों तक। यह वायरस सबसे पहले गुएना नाम के एक देश में पाया गया था। यह बीमारी इंसानी शरीर में आंख, नाक और मुंह के जरिए अपना रास्ता बनाती हैं। इबोला पीड़ित 90% फीसदी मरीजों की मौत हो जाती है। एक तरफ जहां एड्स तीन हफ्ते से 20 साल में असर दिखाता वहीं इबोला 15 दिनों में ही जानलेवा साबित होता है।

डब्ल्यूएचओ के मुताबिक़, उष्णकटिबंधीय बरसाती जंगलों वाले मध्य और पश्चिम अफ़्रीका के दूरदराज़ गांवों में यह बीमारी फैली हैं। पूर्वी अफ़्रीका की ओर कांगो, युगांडा और सूडान में भी इसका प्रसार हो रहा है।

भारत में इबोला का असर -

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के मुताबिक भारत में इबोला का अभी एक भी मरीज नहीं पाया गया है, लेकिन एक भारतीय ने उस प्लेन में सफर किया था जिसमें इबोला का मरीज था। डब्ल्यूएचओ (WHO) ने सूचना दी थी कि एक भारतीय यात्री भी उस फ्लाइट पर सवार था, जिसमें इबोला वायरस से पीड़ित विदेशी ने मोनरोवियो से लागोस तक यात्रा की थी। हालांकि स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक उस शख्स को ढूंढ लिया गया है और वो फिलहाल स्वस्थ है।

इबोला बीमारी से कैसे बचा जाए-

  इबोला हवा से नहीं फैलती पर यह मरीज के संपर्क में आने जैसे उसके पसीने, खून या उसे छूने से हो सकती है। इससे बचाव का सबसे अच्छा उपाय है कि मरीज से जितनी हो सके दूरी बरती जाए। यहां तक की डॉक्टरों को भी अपना पूरा शरीर ढ़क कर ही इलाज करना चाहिए।

  बीमारी के लक्ष्णों में बुखार, मांसपेशियों में दर्द जैसे लक्ष्ण शामिल हैं। इस मुद्दे पर डब्ल्यूएचओ (WHO) की आपात समिति की बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया है कि इबोला को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फैलने से रोकने के लिए वैश्विक स्तर पर प्रयास किए जाने की आवश्यकता है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि पश्चिमी अफ़्रीका में इबोला वायरस पर पूरी तरह काबू पाए जाने से पहले इससे क़रीब 20 हज़ार लोग संक्रमित हो सकते हैं। आखिर यह भी जांच का विषय होना चाहिए कि आखिर इस तरह की बीमारी के वायरस खुद ही बनते है या इन्हें बनाया जाता है ताकि मुनाफा कमाया जायें।
Current Affair Audio:Important Year/Days/Week-August

22 Sep 2014

v 1 अगस्त विश्व स्तनपान दिवस के रूप में मनाया जाता है। जबकि 1 अगस्त से 7 अगस्त को विश्व स्तनपान सप्ताह के रूप में मनाते हैं।

v 2 अगस्त, 1954 को दादरा एवं नगर हवेली को पुर्तगालियों से स्वतंत्र कराया गया था इसलिए 2 अगस्त को दादर एवं नगर हवेली के मुक्ति दिवस के रूप में हर साल मनाते हैं।

v 6 अगस्त का दिन इतिहास के काले पन्नों में से एक है, क्योंकि सेकेंड वर्ल्ड वार में 6 अगस्त 1945 को अमेरिका ने जापान के हिरोशिमा पर परमाणु बम 'लिटिल बॉय' गिराया था। उस दिन की याद में 6 अगस्त को हिरोशिमा दिवस के रूप में मनाया जाता है। जापान की संसद ने 1949 में हिरोशिमा को शांति का शहर घोषित किया था। 1955 में वहां हिरोशिमा पीस मेमोरियल म्यूजियम खोला गया जिसे देखने दुनिया भर से लोग आते हैं।

v 8 अगस्त को विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के रूप में मनाया जाता हैं।

v 9 अगस्त 1945 को नागासाकी पर बमबारी की गई थी। इसलिए 9 अगस्त को नागासाकी दिवस के रूप में मनाते है।

v 9 अगस्त भारत के इतिहास में अगस्त क्रांति दिवस के रूप में जाना जाता है। द्वितीय विश्व युद्ध में समर्थन लेने के बावज़ूद जब अंग्रेज़ भारत को स्वतंत्र करने को तैयार नहीं हुए तो महात्मा गाँधी ने भारत छोड़ो आंदोलन के रूप में आज़ादी की अंतिम जंग का ऐलान इसी दिन किया था। ये आंदोलन मुम्बई के जिस पार्क से शुरू हुआ उसे अब अगस्त क्रांति मैदान के नाम से जाना जाता है। 8 अगस्त 1942 को अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के बम्बई सत्र में भारत छोड़ो आंदोलन का प्रस्ताव पारित किया था और 9 अगस्त से आन्दोलन शुरू हो गया । 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के रूप में भी मानते हैं।

v 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस ( International Youth Day) के रूप में प्रतिवर्ष मनाया जाता है। पहली बार सन 2000 में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन आरम्भ किया गया था। संयुक्त राष्ट्र संघ ने 1985 को अंतरराष्ट्रीय युवा वर्ष घोषित किया था।

v 14 अगस्त को पाकिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है।

v ।5 अगस्त को भारतीय स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते हैं। भारत के अंतिम वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन ने 15 अगस्त के दिन को ही आजादी का दिन इसीलिए मुकर्रर किया था, क्योंकि दो वर्ष पहले 15 अगस्त के दिन ही मित्र देशों की सेना के सामने जापान ने समर्पण किया था।

v 15 अगस्त को भारत के अलावा तीन अन्य देशों का भी स्वतंत्रता दिवस आता है। दक्षिण कोरिया जापान से 15 अगस्त, 1945 को आज़ाद हुआ। ब्रिटेन से बहरीन 15 अगस्त, 1971 को और फ्रांस से कांगो 15 अगस्त, 1960 को आज़ाद हुआ।

v वहीं 15 अगस्त बांग्लादेश में राष्ट्रीय शोक दिवस के रूप में मानते हैं। बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर्रहमान की 1975 में हुई हत्या की याद में बांग्लादेश में 15 अगस्त को राष्ट्रीय शोक दिवस के रूप में मनाते है। बंगबंधु के नाम से जाने जाने वाले शेख मुजीब को एक सैन्य विद्रोह में 1975 में 15 अगस्त के दिन मौत के घाट उतार दिया गया था।

v 17 अगस्त को इण्डोनेशिया अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है। 17 अगस्त 1945 को इण्डोनेशिया को स्वतंत्रता मिली थी।

v 19 अगस्त को अफगानिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता हैं। 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस के रूप में भी बनाया जाता हैं।

v 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयन्ती के कारण सद्भावना दिवस के रूप में मनाते है।

v 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के कारण राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है।
Audio Part-7- For SBI PO Exam 2014

24 Sep 2014

Q.1 हाल ही में घोषित ब्रिक्स विकास बैंक का पहला अध्यक्ष कौन होगा?

Ans. ब्रिक्स विकास बैंक का पहला अध्यक्ष भारत होगा। जबकि बैंक का मुख्यालय चीन के शंघाई शहर में होगा। बोर्ड गवर्नर्स का चेयरमैन रूस को बनाया गया हैं और बैंक का क्षेत्रीय कार्यालय दक्षिण अफ्रीका में खोला जाएगा।

Q.2 इस साल ब्रिक्स का शिखर सम्मलेन कहां आयोजित किया गया?

Ans. ब्रिक्स ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ़्रीका का संयुक्त मंच है। इस साल ब्रिक्स का छठा सम्मेलन ब्राजील के फोर्टलेजा शहर में 15-16 जुलाई 2014 को सम्पन्न हुआ।

Q.3 मोबाइल बैंकिंग क्षेत्र में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की बाजार हिस्सेदारी कितने प्रतिशत है?

Ans. मोबाइल बैंकिंग क्षेत्र में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत है और वह इस लिहाज से पहले नंबर पर है। अब तक 1 करोड़ 15 लाख पंजीबद्ध मोबाइल बैंकिंग ग्राहकों के साथ एसबीआई (SBI) इस क्षेत्र में सबसे आगे है।

Q.4 ई कॉमर्स कंपनी अलीबाबा किस देश की कंपनी हैं?

Ans. ई कॉमर्स कंपनी अलीबाबा चीन की कंपनी है। हाल ही में अलीबाबा ग्रुप का आईपीओ (IPO) खुला था। अलीबाबाडॉटकॉम के आईपीओ को अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ माना जा रहा है। इस आईपीओ से कंपनी की वैल्युएशन 167.6 बिलियन (1 लाख करोड़ रुपये) तक जा पहुंची है और इस कंपनी ने वॉल्ट डिज्नी से लेकर बोइंग तक की कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है।

Q.5 हाल ही में किस बैंक ने विजय माल्या को विलफुल डिफॉल्टर (willful defaulter) यानी जानबूझकर कर्ज न लौटाने वाला शख्स घोषित किया हैं?

Ans. यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया ने पिछले दिनों विजय माल्या को विलफुल डिफॉल्टर (willful defaulter) यानी जानबूझकर कर्ज न लौटाने वाला शख्स घोषित किया था। कानून के मुताबिक, किसी कंपनी को अगर विलफुल डिफॉल्टर घोषित कर दिया जाए तो उसके प्रमोटरों और डायरेक्टरों के खिलाफ आपराधिक मामले से जुड़ी कार्यवाही शुरू की जा सकती है। आरबीआई की गाइडलाइंस के अनुसार, यह साबित करना होता है कि कर्ज लेने वाले ने बैंक से मिला पैसा कहीं और लगा दिया और चुकाने की क्षमता होने के बावजूद कर्ज नहीं लौटाया।

Q.6 हाल ही में कौनसे बैंक ने देशभर में एनजीओ (NGO), ट्रस्ट्स (Trust) और अन्य रजिस्टर्ड सोसायटीज के सेविंग्स अकाउंट्स बंद करने की शुरुआत कर दी है।

Ans. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने देशभर में एनजीओ (NGO), ट्रस्ट्स (Trust) और अन्य रजिस्टर्ड सोसायटीज के सेविंग्स अकाउंट्स बंद करने की शुरुआत कर दी है। एसबीआई (SBI) ने इन्हें सेविंग्स अकाउंट्स के स्थान पर करेंट अकाउंट्स खोलने के लिए कहा है।

Q.7 हाल ही में किस बैंक ने स्वच्छ पर्यावरण के लिए 'ग्रीन पिन' नाम से नई पहल शुरू की है?

Ans. एचडीएफसी(HDFC) बैंक ने 'ग्रीन पिन' नाम से एक नई पहल की है जिसके तहत वह अपने डेबिट कार्डधारकों को पिन अब डाक के बजाय एसएमएस (SMS) के जरिये भेजेगा। इसके तहत बैंक के ग्राहकों के पास अपनी इच्छित जगह व समय पर नया पिन नंबर हासिल करने का विकल्प होगा। इसके तहत आवेदन करने के 48 घंटे मे ही ओटीपी (OTP) यानि वनटाइम पासवर्ड भेजा जाएगा। ग्राहक इसकी मदद से बैंक के एटीएम पर डेबिट कार्ड पिन तय कर सकेंगे। बैंक के अनुसार इस योजना से कागज की बचत होगी।

Q.8 देश में सबसे ज्यादा 'सिक्योर्ड पर्सनल लोन' (Secured Personal Loan) किसने दिया है? 

Ans. देश में सबसे ज्यादा 'सिक्योर्ड पर्सनल लोन' (Secured Personal Loan) देश के सबसे बड़े फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन (financial institution)LIC यानि लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ने दिये है। सभी बैंकों ने सिक्योरिटी के बदले कुल मिलाकर जितना पर्सनल लोन दिया है, उससे कहीं अधिक लोन एलआईसी (LIC) ने अकेले बांटा है।

बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट और दूसरी सिक्योरिटीज के बदले पर्सनल लोन देते हैं वहीं, एलआईसी इंश्योरेंस पॉलिसी के बदले उधार देती है। बैंक बगैर सिक्योरिटी यानी गिरवी के भी पर्सनल लोन देते हैं, लेकिन एलआईसी ऐसा नहीं करती।

Q.9 हाल ही में किस भारतीय महिला को ब्लूमबर्ग मार्केट्स मैगजीन के '50 सर्वाधिक प्रभावशाली' व्यक्तियों की सूची में बैंकर्स कैटिगरी में जगह दी गई है।

Ans.स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की पहली महिला चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य ब्लूमबर्ग मार्केट्स के '50 सर्वाधिक प्रभावशाली' व्यक्तियों की सूची में जगह बनाने में कामयाब रही हैं। इस लिस्ट में भट्टाचार्य ही एकमात्र महिला हैं, जिन्हें बैंकर्स कैटिगरी में जगह दी गई है।

Q.10 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सीसीईए (CCEA) यानि आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने किन तीन कंपनियों के विनिवेश प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है?

Ans. ओएनजीसी (ONGC), कोल इंडिया और एनएचपीसी (NHPC) के विनिवेश प्रस्ताव को सीसीईए (CCEA) ने मंजूरी दे दी है। मौजूदा बाजार मूल्य के हिसाब से कोल इंडिया में हिस्सेदारी बिक्री से सरकर को 23 हजार करोड रुपये, ओएनजीसी (ONGC) के विनिवेश से 18 हजार करोड रुपये व एनएचपीसी (NHPC) की हिस्सेदारी बिक्री से 2,800 करोड़ रुपये मिलेंगे। इससे सरकार चालू वित्त वर्ष के 43,425 करोड़ रुपये का विनिवेश लक्ष्य हासिल कर पाएगी।

Q.11 हाल ही में किस बैंक ने 'कार्डलेस कैश विदड्रॉल' (Cardless withdrawal) नाम से एक नई सुविधा लॉन्च की है

Ans. आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक ने 'कार्डलेस कैश विदड्रॉल' (Cardless withdrawal) नाम से एक नई सुविधा लॉन्च की है जिसके जरिए लोग अब डेबिट कार्ड के बगैर भी इस बैंक के एटीएम (ATM) से पैसे निकाल सकेंगे। इस नई सुविधा के जरिए बैंक के कस्टमर्स अपने अकाउंट से किसी भी ऐसे आदमी को पैसे भेज सकते हैं, जिसके पास एक मोबाइल नंबर हो।

इस सुविधा की सबसे खास बात यह है कि पैसे निकालने वाले का कोई बैंक अकाउंट होने की जरूरत नहीं है और लोग किसी कार्ड के बिना बैंक से 10 हजार से अधिक एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे।

Q.12 हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने प्राइवेट बैंकों के सीईओ (CEO) की एज लिमिट (Age Limit) कितनी कर दी है?

Ans. आरबीआई (RBI) ने प्राइवेट बैंकों के एमडी और सीईओ सहित दूसरे होलटाइम डायरेक्टर्स के लिए अधिकतम उम्र सीमा 70 साल करने का फैसला लिया है। हालांकि, रिजर्व बैंक ने यह भी कहा कि अगर बैंक का बोर्ड चाहे तो उम्र की सीमा कम कर सकता है। पहले उम्र सीमा 65 साल तक ही थी।

Q.13 देश का सबसे वैल्यूबल बैंक कौनसा है?

Ans. एचडीएफसी (HDFC) बैंक देश का सबसे वैल्यूबल बैंक है। इस बैंक की मार्केट वैल्यू करीब 2 लाख करोड़ से ज्यादा है।

Q.14 भारतीय रिज़र्व बैंक ने कब तक पाकिस्तान के लिए भी केंद्रीय बैंक के रूप में कार्य किया?

Ans. भारतीय रिज़र्व बैंक ने जून, 1948 तक पाकिस्तान के लिए भी केंद्रीय बैंक के रूप में कार्य किया।

Q.15 रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के पहले गवर्नर कौन थे?

Ans. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पहले गवर्नर सर ओसबोर्न स्मिथ थे। 1 अप्रैल 1935 से 30 जून 1937 तक भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर रहे। अपने कार्यकाल में उन्होंने किसी बैंक नोट पर हस्ताक्षर नही़ किए।
Audio - For SBI PO Exam 2014,Part-8

26 Sep 2014

Q.1 जुलाई 2014 में किन्हें भारतीय रिजर्व बैंक का डिप्टी गर्वनर नियुक्त किया गया हैं?

Ans. एस एस मूंदडा को भारतीय रिजर्व बैंक का डिप्टी गर्वनर जुलाई 2014 में नियुक्त किया गया है। इस पद पर उनकी नियुक्ति तीन साल के लिए हुई है। भारतीय रिजर्व बैंक में मूंदडा चौथे डिप्टी गर्वनर हैं। मूंदडा ने के.सी.चक्रवर्ती जिन्होने मार्च 2014 में इस्तीफा दे दिया था, का स्थान लिया है। रिजर्व बैंक में तीन अन्य गवर्नर उर्जित पटेल, आर.गांधी और एच.आर.खान हैं। डिप्टी गवर्नर पद पर एच.आर खान का तीन वर्ष का कार्यकाल 3 जुलाई 2014 को समाप्त होना था, लेकिन सरकार ने उनके कार्यकाल में दो वर्ष की वृद्धि कर दी थी।

Q.2 हाल ही में किस बैंक के मुख्य प्रबंध निदेशक यानि सीएमडी को सीबीआई ने 50 लाख रूपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया हैं?

Ans. भोपाल में सीबीआई टीम ने एक कंपनी को दो सौ करोड़ रुपए का कर्ज दिलाने के एवज में 50 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में सिंडीकेट बैंक के मुख्य प्रबंध निदेशक (सीएमडी) एस.के. जैन और कांग्रेस नेता विनीत गोधा सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

Q.3 देश में पहली बुलेट ट्रेन किस रूट पर चलाने की घोषणा सरकार ने रेल बजट 2014 में की है?

Ans. देश में पहली बुलेट ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलाने की घोषणा की गई है। इसके अलावा नौ रूटों पर हाई स्पीड ट्रेनें चलेंगी, जिसकी स्पीड 160 से 200 किलोमीटर के बीच होगी।

Q.4 हाल ही में किस बैंक ने अपने शेयर के विभाजन को मंजूरी दी हैं?

Ans. निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक ने अपने शेयर के विभाजन को मंजूरी दे दी है। शेयरों की बाजार में खरीद फरोख्त बढ़ाने के उद्देश्य से बैंक के एक शेयर को पांच शेयरों में विभाजित करने को मंजूरी दी गई है। बैंक के अनुसार आईसीआईसीआई बैंक के निदेशक मंडल ने बैंक के 10 रुपये अंकित मूल्य वाले एक इक्विटी शेयर को दो रुपये अंकित मूल्य के पांच शेयरों में बांटने पर मंजूरी दे दी हैं।

Q.5 इस समय 14 वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन है?

Ans. भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर वाई.वी.रेड्डी 14वें वित्त आयोग के अध्यक्ष है। 13वें वित्त आयोग के अध्यक्ष, पूर्व वित्त सचिव विजय केलकर थे।

Q.6 अगस्त 2014 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने स्टैचुटरी लिक्विड रेश्यो (Statutory Liquidity Ratio) यानि एसएलआर में क्या परिवरत्न किया है?

Ans.अगस्त 2014 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी कर्ज़ नीति का ऐलान करते हुए रेपो रेट तथा सीआरआर सहित किसी नीतिगत दर में कोई परिवर्तन नहीं किया है, हालांकि स्टैचुटरी लिक्विड रेश्यो (Statutory Liquidity Ratio - SLR) में आधा प्रतिशत की कटौती की है जिससे एसएलआर(SLR) 22.50 से 22 फीसदी हो गयी है।

स्टैचुटरी लिक्विड रेश्यो में, कैश रिजर्व रेश्यो की तरह ही कमर्शियल बैंकों को रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार एक निश्चित राशि, नकदी, सोना या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बॉन्डों में निवेश करना होता है। इस पर रिजर्व बैंक नजर रखता है, ताकि बैंकों के उधार देने पर नियंत्रण रखा जा सके। अगर सीधे शब्दों में समझें तो एसएलआर वो नकदी होती है जिससे बैंकों को लोन बांटने से पहले सरकारी बॉन्ड या फिर सोना खरीदना होता है। एसएलआर में कटौती के बाद बैंक सरकारी बॉन्ड बेच सकते हैं और इस रकम का इस्तेमाल बैंक लोन बांटने में कर सकते हैं।

Q.7 अगस्त 2014 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी कर्ज़ नीति का ऐलान किया इसके अनुसार वर्तमान में नीतिगत दरें क्या है?

Ans. वर्तमान में नीतिगत दरें निम्न प्रकार है-

1. रेपो रेट – 8 प्रतिशत

2. रिवर्स रेपो रेट- 7 प्रतिशत

3. सीआरआर(CRR)- 4 प्रतिशत

4. एसएलआर(SLR)- 22 प्रतिशत

5. एमएसफ(MSF) -9 प्रतिशत

6. बैंक दर- 9 प्रतिशत

Q.8 वित्त वर्ष 2013-14 में सबसे अधिक बैंकिंग कर्मचारियों वाला प्राईवेट बैंक कौनसा है?

Ans.  आईसीआईसीआई(ICICI) बैंक निजी क्षेत्र के बैंकों में कर्मचारियों की संख्या के लिहाज से सबसे बड़ा बैंक है। आईसीआईसीआई बैंक निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा नियोक्ता बन गया है। वित्त वर्ष 2012-13 में एचडीएफसी(HDFC) बैंक सबसे बड़ा नियोक्ता था।

Q.9 दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी फ्रांसीसी रीटेलर कंपनी जिसने हाल ही में भारत में अपने ‘कैश एंड कैरी’ के सभी 5 स्टोरों को बंद करने की घोषणा कर दी है?

Ans. दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी फ्रांसीसी रीटेलर कंपनी कारफूर (Carrefour) ने भारत में अपने ‘कैश एंड कैरी’ के सभी 5 स्टोरों को बंद करने की घोषणा कर दी है। कारफूर भारत में साल 2010 से काम कर रही है।

Q.10 23 जुलाई 2014 को सार्वजनिक क्षेत्र की किस कम्पनी को नवरत्न कंपनी का दर्जा दिया गया है?

Ans. 23 जुलाई 2014 को सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ‘कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड’ यानि कॉनकॉर को नवरत्न कंपनी का दर्जा दिया गया है। अब देश में 17 नवरत्न कंपनियां हो गयी है।

Q.11 सेबी को धोखाधड़ी निवेश योजनाओं पर कार्रवाई करने और मामले की जांच के अधिकार प्रदान करने के लिए कौनसे विधेयक में संशोधन किया गया है?

Ans. प्रतिभूति कानून (संशोधन) विधेयक, 2014 यानी Securities Laws (amendment) Bill, 2014 लोकसभा में 6 अगस्त 2014 को पारित हो गया। यह विधेयक भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (SEBI) को धोखाधड़ी निवेश योजनाओं पर कार्रवाई करने और मामले की जांच से सबंधित किसी भी संस्था से जानकारी लेने के लिए अधिकार प्रदान करता है। इस विधेयक को प्रतिभूति कानून (संशोधन) अध्यादेश, 2014 जिसे कि 28 मार्च 2014 को लागू किया गया था, का स्थान लेना है। प्रतिभूति कानून (संशोधन) विधेयक, 2014 ने सेबी अधिनियम की धारा 15A-HB में संशोधन किया है।

Q.12 पार्थसारथी शोम की अध्यक्षता वाले कर प्रशासन सुधार आयोग ने अपनी पहली रिपोर्ट केंद्रीय वित्त मंत्रालय को कब सौंपी?

Ans. पार्थसारथी शोम की अध्यक्षता वाले कर प्रशासन सुधार आयोग (टीएआरसी) ने अपनी रिपोर्ट केंद्रीय वित्त मंत्रालय को 15 जून 2014 को सौंप दी। शोम पैनल ने अन्य सिफारिशों के साथ राजस्व सचिव के पद को खत्म करने और सीबीडीटी एवं सीबीईसी के विलय की सिफारिश भी की है।

Q. 13 भारतीय रिजर्व बैंक के पहले भारतीय गवर्नर कौन है?

Ans. चिंतामणि द्वारकानाथ देशमुख भारतीय रिजर्व बैंक के पहले भारतीय गवर्नर थे। वो अगस्त 1943 से जून 1949 तक गवर्नर रहे। ब्रिटिश राज ने उन्हें सर की उपाधि दी थी। इसके पश्चात् उन्होंने केंद्रीय मंत्रिमंडल में भारत के तीसरे वित्त मंत्री के रूप में भी कार्य किया । 1951 से 1957 तक लगातार 7 बार भारत सरकार में बजट पेश किया।

Q.14 सर जेम्स ब्रेड टेलर कौन थे?

Ans. सर जेम्स ब्रेड टेलरभारतीय रिजर्व बैंक के प्रथम डिप्टी गवर्नर व ओसबोर्न स्मिथ के बाद दूसरे गवर्नर थे। उन्होंने 1 जुलाई 1937 से 17 फरवरी 1943 को अपनी मृत्यु तक यह पद संभाला था।

1 अप्रैल 1935 को उन्हें तथा सर सिकंदर हयात खान को भारतीय रिजर्व बैंक के प्रथम डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया। 1 जुलाई 1937 को वे गवर्नर के पद पर पदोन्नत हुए।

Q. 15 सबसे अधिक समय तक रिज़र्व बैंक के गवर्नर कौन रहे?

Ans.सबसे अधिक समय तक रिज़र्व बैंक के गवर्नर डॉ.बेनेगल रामा राव रहे। वे1 जुलाई 1949 से लेकर 14 जनवरी 1957 तक भारतीय रिज़र्व बैंक के चौथे[गवर्नर थे।
   *Docomo:Japan  *Aircel:Malaysia  *Airtel,Tata,Reliance,Idea:India  *Vodafone:England  *Virgin:USA  *MTS:Russia  *Uninor:Norway